अति वर्षा के कारण
बालाघाट बैहर मार्ग पर गांगुलपरा जलाशय के पास की पहाड़ियों पर 28 अगस्त
2020 को भू-स्वखलन होने से सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त
हो गया है। जिससे इस सड़क पर आवागमन करने से जनहानि होने की आशंका को देखते हुए
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने टेकाड़ी से लेकर चिखलाझोड़ी तक आवागमन पर आगामी आदेश तक
के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। बालाघाट बैहर मार्ग पर टेकाड़ी से चिखलाझोड़ी के बीच अत्यावश्यक
सेवाओं के अंतर्गत केवल सड़क निर्माण एवं मरम्मत करने वाले वाहन ही आवागमन कर
सकेंगे और इसके अलावा कोई अन्य वाहन एवं कोई पैदल व्यक्ति भी आवागमन नहीं कर
सकेगा। टेकाड़ी और चिखलाझोड़ी में बैरियर लगाकर आवागमन प्रतिबंधित करने के आदेश दिए
गए हैं। जिस किसी भी व्यक्ति को बालाघाट से बैहर या उकवा जाना या आना हो तो वे
लामता से परसवाड़ा होते हुए आवागमन कर सकते हैं।