देवास, 20 अगस्त 2019- प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. ए.के. दीक्षित ने बताया कि
कृषि विज्ञान केन्द्र देवास द्वारा ग्राम खटम्बा में महिला कृषक प्रशिक्षण एवं
गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन 19 अगस्त को किया
गया। जिसके अंतर्गत केन्द्र की वैज्ञानिक श्रीमती अंकिता पाण्डेय द्वारा ग्रामीण
महिलाओं को श्रम एवं समय बचाने हेतु हस्तचलित उन्नत कृषि यंत्र, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पोषण प्रबंधन आदि के बारे में
विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही डॉ. सविता कुमारी द्वारा गाजर घास के बारे में
विस्तृत जानकारी देते हुए मनुष्यों पर गाजर घास से होने वाली विभिन्न गंभीर
बीमारियां जैसे-एग्जिमा, एलर्जी, बुखार, दमा व नजला जैसी घातक बीमारियों
की जानकारी दी। साथ ही पशुओं द्वारा गाजर घास को खाने के उपरांत जानवरों एवं
मनुष्यों पर होने वाले दुष्परिणामों से आगाह किया। साथ ही गाजर घास द्वारा जैव
विविधता, पर्यावरण और फसल उत्पादन पर विपरीत प्रभाव होने संबंधी पहलुओं से अवगत कराया
गया। इस कार्यक्रम के दौरान गाजर घास उन्मूलन दिवस को जनआंदोलन के रूप में परिणीत
करने हेतु महिलाओं के माध्यम से एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिससे
अधिक से अधिक लोग आगे आकर गाजर घास के समूह नष्ट करने में अपनी भूमिका अदा कर सके।
गाजर घास को फूल आने के पूर्व वर्मीकंपोस्ट में परिवर्तित कर जैविक खाद के रूप में
उपयोग किया
गुरुवार, 20 अगस्त 2020

Home
MP News
कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में महिला कृषक प्रशिक्षण एवं गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन