मनरेगा योजनांतर्गत निर्माण कार्यों का होगा सामाजिक अंकेक्षण - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

मनरेगा योजनांतर्गत निर्माण कार्यों का होगा सामाजिक अंकेक्षण


नरसिंहपुर, 28 अगस्त 2020. जनपद पंचायत करेली एवं गोटेगांव अंतर्गत मनरेगा योजना में अधिकतम व्यय करने वाली 10- 10 ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य एक सितम्बर से 13 सितम्बर 2020 तक किया जावेगा। यह कार्य एनआरएलएम समूह की प्रशिक्षित महिला स्रोत व्यक्तियों के द्वारा किया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में वीएसए का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
         कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव ने चिन्हित ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन, दस्तावेज सत्यापन एवं मौखिक सत्यापन हेतु विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सामाजिक अंकेक्षण कार्य कोविड- 19 के दिशा- निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये।