सिवनी कोरोना अपडेट 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले | कोरोना के 167 एक्टिव केस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

सिवनी कोरोना अपडेट 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले | कोरोना के 167 एक्टिव केस

 18 नए मरीज मिलें, वही 2 हुए डिस्चार्ज


कोरोना के 167 एक्टिव केस



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें कुरई विकासखंड का 23 वर्षीय पुरुष,चक्की खमरिया का 47 वर्षीय पुरुष एवं 39 वर्षीय महिला, केवलारी का 31 वर्षीय पुरुष,जैन वार्ड केवलारी का 44 वर्षीय पुरुष, मलारा का 20 वर्षीय पुरुष ,बरघाट अमूरला का 54 वर्षीय पुरुष, छपारा जूनापानी का 40 वर्षीय पुरुष, सादक सिवनी की 40 वर्षीय महिला, धनोरा की 27 वर्षीय महिला, कान्हीवाड़ा की 35 वर्षीय महिला एवं चुटका की 26 वर्षीय महिला एवं 33 वर्षीय पुरुष, ग्राम उमरिया की 40 वर्षीय महिला तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र अकबर वार्ड का 55 वर्षीय पुरुष, सीवी रमन वर्ड का 55 वर्षीय एवं 20 वर्षीय पुरुष तथा तिलक वार्ड का 82 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव पाये गए हैं। वही विगत दिवस 2 मरीजों को उपचार उपरांत पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 15685 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 508 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 335 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 167 एक्टिव केस हैं।


16 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित


 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदस फटिंग द्वारा कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर जिले में 16 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये गये है। जिसमें कुरई विकासखण्ड के ग्राम चक्कीखमरिया वार्ड क्रमांक-5, ग्राम चारगांव, केवलारी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-11 जैन मोहल्ला तथा ग्राम मलारा के वार्ड क्रमांक- 5, छपारा विकासखण्ड के ग्राम सादकसिवनी, धनौरा मुख्यालय के ग्राम बेगरवानी रोड में 2 कन्टेनमेंट, सोसायटी मोहल्ला तथा ग्राम दोंदावानी, ग्राम खिरखिरी, ग्राम सुनवारा एवं बरघाट विकासखण्ड के ग्राम अमुरला में 3 कन्टेंमेंट तथा सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कान्हीवाड़ा एवं ग्राम चुटका की चिन्हांकित सीमा को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।


8 कन्टेनमेंट क्षेत्र समाप्त किये गये


 स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट एवं विगत 14 दिवस में क्षेत्र में कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित व्यक्ति न पाए जाने के मद्देनजर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा पूर्व में लगाए गए नगरीय क्षेत्र सिवनी के दुर्गामंदिर के पास अम्बेडकर वार्ड, आर्चीपुरम सीव्ही रमन वार्ड, महावीर टाकीज के पास सुभाष वार्ड,गुरूद्वारा सिंधी कालोनी, कंचन बिहार कालोनी अकबर वार्ड, कबीर वार्ड डूण्डासिवनी, शिवनगर कालोनी मरझोर के साथ ही छपारा विकासखण्ड के ग्राम देवरीकला के कन्टेंमेंट समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।