जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में सेना ने आतंकियों के 2 ठिकानों को भंडाफोड़ किया। सेना ने मंगलवार सुबह इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
7 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में सेना को दो लोकेशन का पता चला। यहां भारी मात्रा में हथियार छिपाकर रखे गए थे। सेना ने यहां से 6 मैगजीन और गोला-बारूद के 1254 राउंड के दो सील्ड बॉक्स और पांच एके सीरीज की राइफल बरामद कीं। नौ मैगजीन और 6 राउंड के साथ 6 पिस्टल, 21 ग्रेनेड, 2 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 केनवुड रेडियो सेट बरामद किए।
The area has villages ahead of Anti-infiltration fence. The modus operandi is to leave War Like Stores in caches along LoC; which is subsequently picked up by OGWs or terrorists for further transportation into hinterland to be used for terror activities: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/Wr4VDIIBSn
— ANI (@ANI) September 1, 2020
घुसपैठ के लिए अलर्ट पर थी सेना
सेना को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास रामपुर सेक्टर के एक गांव में सोमवार को संदिग्ध लोगों की मूवमेंट का पता चला था। ये लोग भारत की सीमा में हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तभी से इलाके की निगरानी की जा रही थी।
सेना इस इलाके में घुसपैठ को लेकर पहले से ही अलर्ट पर थी। सर्विलांस ग्रिड को पूरे इलाके में तैनात कर दिया गया था। घुसपैठ की किसी घटना को नाकाम करने के लिए रातभर इलाके की निगरानी की गई।
बीते दिन बारामूला में हुए थे 2 ग्रेनेड हमले
बारामूला में ही आतंकियों ने सोमवार को सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला करने की कोशिश की थी। निशाना चूकने की वजह से ग्रेनेड सड़क पर ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां मौजूद 6 लोग घायल हो गए थे। दूसरे हमले में आतंकियों ने सोपोर में पुलिस चौकी के पास बस स्टैंड को ग्रेनेड से निशाना बनाया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/two-bases-busted-in-rampur-sector-of-baramulla-ak-series-rifles-large-quantities-of-weapons-and-ammunition-recovered-including-grenades-127674294.html