295 नए मरीज, एक दिन में अब तक का सबसे बढ़ा आंकड़ा, सितंबर के 7 दिनों में 1672 लोग संक्रमित, 29 ने दम भी तोड़ा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

295 नए मरीज, एक दिन में अब तक का सबसे बढ़ा आंकड़ा, सितंबर के 7 दिनों में 1672 लोग संक्रमित, 29 ने दम भी तोड़ा

शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अब तक सबसे ज्यादा 295 नए मरीज मिले। वहीं, रिकॉर्ड में कोरोना से 6 मौत दिखाई गई है। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15165 पर पहुंच गया है। संक्रमण के खतरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर के 7 दिनाें में ही 1672 मरीज सामने आ चुके हैं। यानी औसत आंकड़ा करीब 240 मरीज प्रतिदिन का है। वहीं, अब तक 427 माैतें हाे चुकी हैं। इसमें सितंबर के आंकड़ाें की बात करें ताे 29 लाेग 7 दिन में जान गवां चुके हैं।

इंदाैर में 24 मार्च को कोराेना के मरीज सामने आए थे। पिछले महीने 7 अगस्त तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8343 था। वहीं, 330 मरीजों की जान गई थी। ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 5851 था। वहीं, 7 सिंतबर तक की बात करें तो मरीजों की संख्या 15165 हो चुकी है। मौत का आंकड़ा 427 तक पहुंच गया है। पिछले एक महीने में ही 6822 मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार की कोरोना मैनेजिंग कमेटी को अनुमान है सितंबर में शहर में 10 हजार और अक्टूबर में 20 हजार नए मरीज आएंगे। कमेटी ने इंदौर में सितंबर तक 23 हजार से अधिक मरीज होने की आशंका जताई है। अक्टूबर अंत तक 43 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज हो सकते हैं।

पिछले 5 दिन में कोरोना मरीज

तारीख संक्रमित मौत
1 सितंबर 243 04
2 सितंबर 259 04
3 सितंबर 279 05
4 सितंबर 284 04
5 सितंबर 276 03
6 सितंबर 279 03
7 सितंबर 295 06


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से लगातार मरीज ठीक होकर लौट रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35c3A3r