कोरोना के बीच 7 सितंबर से शुरू हो रही मेट्रो ट्रेन सर्विस के लिए सरकार आज गाइडलाइंस जारी करेगी। शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी 3 बजे स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी करेंगे। इससे पहले मंगलवार को पुरी के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मेट्रो कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स से चर्चा की थी।
कोरोना की वजह से मेट्रो सर्विस मार्च से ही बंद है। गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए 7 सितंबर से फेज्ड मैनर में मेट्रो शुरू की छूट का ऐलान किया था।
मेट्रो मैनेजमेंट और पैंसेजर्स के लिए क्या-क्या जरूरी हो सकता है?
1. यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी रखने के लिए सीटों पर मार्किंग करनी होगी।
2. मास्क पहनना जरूरी होगा, हर स्टेशन पर सैनेटाइजर के इंतजाम किए जाएंगे।
3. लिफ्ट यूज करने के लिए एक बार में 3 से ज्यादा लोगों को परमिशन नहीं होगी।
4. स्टेशन पर ट्रेनों को ज्यादा देर तक रोका जाएगा, ताकि लोग आराम से निकल सकें।
5. दिल्ली सरकार कह चुकी है कि अभी टोकन नहीं दिए जाएंगे। पैसेंजर स्मार्ट कार्ड से ही ट्रैवल कर सकेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31PCz3B