रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस ब्रश में हाई-फ्रीक्वेंसी सोनिक मोटर, एंटीबैक्टीरिया ब्रिसल, चार डिफरेंट क्लीनिंग मोड मिलेंगे। कंपनी का ये भी दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसका बैटरी बैकअप 90 दिन का है।
रियलमी M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश की कीमत
इस टूथब्रश की कीमत 1,999 रुपए है। इसकी पहली सेल 10 सितंबर को 12PM पर होगी। टूथब्रश को फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे ब्लू और व्हाइट कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
रियलमी M1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश के फीचर्स
- इस इलेक्ट्रिक टूथब्रश में 4 क्लीनिंग मोड दिए हैं जिसमें सेंसटिव टीथ के लिए सॉफ्ट मोड, डेली यूज के लिए क्लीन मोड, डीप क्लीनिंग के लिए व्हाइट मोड और शाइनिंग टीथ के लिए पॉलिश मोड शामिल हैं। इस टूथब्रश को कर्व्ड बॉडी का डिजाइन दिया गया है, ताकि हाथों में इसकी ग्रिप बेहतर बने।
- कंपनी का कहना है कि 99.99 प्रतिशत तक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है। इसका ब्रिसल ब्लू इंडीकेटर के साथ आता है। जैसे ही ब्रश के हेड का कलर हल्का होने लगे तब इसे चेंज करना होगा। ब्रश का हेड 3.5mm पतला है, जो मुंह के हर हिस्से तक आसानी से पहुंच सकता है। ब्रश पूरी तरह मेटल फ्री है जिससे मुंह के अंदर किसी तरह की चोट लगने का खतरा नहीं होता।
- टूथब्रश में हाई फ्रीक्वेंसी मोटर दी है, जो एक मिनट में 34,000 टाइम तक वाइब्रेट होती है जिससे दांतों की बेहतर सफाई होती है। ये ब्रश को 10 डिग्री तक स्विंग हो जाता है, जिससे ये मुंह के हर हिस्से तक आसानी से पहुंच जाता है।
- टूथब्रश में 800mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि ये 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, जिसके बाद इसे 90 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे 5 मिनट चार्ज करके इसे दो दिन तक इस्तेमाल कर पाएंगे। ये ब्रश वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hWy5Oc