छापेमारी के बाद मुंबई से 5 लोगों को एनसीबी टीम ने हिरासत में लिया, 1 लाख की ड्रग्स और 4 लाख का कैश बरामद - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

छापेमारी के बाद मुंबई से 5 लोगों को एनसीबी टीम ने हिरासत में लिया, 1 लाख की ड्रग्स और 4 लाख का कैश बरामद

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर एनसीबी ने छापा मार कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में एनसीबी को बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं। इस बार में और जानकारी आज आधिकारिक रूप से सामने आ सकती है।

पकड़े गए राहिल विश्राम का बॉलीवुड से लिंक

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग के तीन अलग-अलग सिंडीकेट का भंडाफोड़ कर 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक लाख रुपए मूल्य का ड्रग्स और 4 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इनमें सबसे बड़ा नाम राहिल विश्राम का है। इसके सीधे संबंध बॉलीवुड में बताये जा रहे हैं। मुंबई एनसीबी के अलावा दूसरे शहरों से भी एनसीबी की एडिशनल टीम मुंबई बुलाई जा रही हैं।इसी वजह से गुरुवार को एनसीबी की एक टीम अहमदाबाद से मुंबई पहुंच गई।


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक रिया और शोविक समेत 20 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। इन पांचों से पूछताछ में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा हो सकता है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने भी कई नामचीन सेलेब्रिटीज के नाम का खुलासा किया है। हालांकि, रडार पर होने के बावजूद एनसीबी की ओर से किसी को समन नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस मामले में हिरासत में लिए गए राहिल विश्राम के बॉलीवुड में अच्छे कनेक्शन हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZQ65EZ September 18, 2020 at 10:37AM https://ift.tt/33INoUK https://ift.tt/1PKwoAf