जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साइकिल फॉर चेंज चैलेंज के तहद दिनांक 13 सितंबर 2020 रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें शहर के नागरिकों और कई साइकल प्रेमी ग्रुप के युवाओं ने भाग लिया। यह रैली रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय गेट से शुरू होकर डुमना नेचर पार्क के अंदर बने ट्रैक तक गई।
इस कार्यक्रम प्रकृति के बीच साईकल चलाने के रोमांच के साथ , डुमना पार्क के बाहर म्यूजिक की भी प्रस्तुति कर साइकिलिस्ट का उत्साहवर्धन किया किया गया ।
सीईओ श्री आशीष पाठक ने बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के #cycle4change मुहिम का उद्देश्य लोगो का साईकल प्रति रुझान बढ़ाना व साईकल के चलन को फिर से पटरी में लाना है।
इस कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष पाठक, अपर आयुक्त श्री रोहित सिंह कौशल, सहायक आयुक्त श्री संभव अयाची एवं श्री अभिषेक दुबे,सुश्री शैलजा सुलेरे इत्यादि थे। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस ओर काम करते हुए कई साईकल ट्रैक का निर्माण भी किया है।
#Cycle4change अभियान के तहद इसी तरह के कार्यक्रम लगातार हो रहे है, जिसकी जानकारी स्मार्ट सिटी के फेसबुक पेज से लेकर कार्यक्रम में शामिल हुआ जा सकता है।