25 सितंबर
वैश्विक महामारी
कोरोना वायरस संक्रमण मे हो रही लगातार वृद्धि के
मद्देनजर गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.2 करोड़ के पार हो गया है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के
विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र
(सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के
अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 32,048,333 लोग
संक्रमित हुए हैं और 979,454
लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले
अमेरिका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां संक्रमित
होने वालों की संख्या 6,962,333
पर पहुंच गयी है और अब तक 2,02,467 लोगों की जान जा चुकी है।