आम आदमी पार्टी सिवनी ने 22 सितम्बर से 24 सितंबर तक स्वेच्छा से व्यापरिक प्रतिष्ठानों के बंद का समर्थन किया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

आम आदमी पार्टी सिवनी ने 22 सितम्बर से 24 सितंबर तक स्वेच्छा से व्यापरिक प्रतिष्ठानों के बंद का समर्थन किया

 

आम  आदमी पार्टी सिवनी ने किया बंद का समर्थन

 


आम आदमी पार्टी सिवनी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता श्री दुर्गेश विश्वकर्मा ने सिवनी चेम्बर आफ कामर्स ,समस्त व्यापारी संगठन, व्यापारीगणों के द्वारा  सिवनी में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लोगो की परिवार की सुरक्षा हेतु 22 सितम्बर से 24 सितंबर तक स्वेच्छा से व्यापरिक प्रतिष्ठानों के बंद का समर्थन किया है व साधुवाद किया है

 

"आप" की ओर से जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  जिले में बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए इस बंद का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है साथ ही आमजन से मार्मिक अपील करती है कि सब लोग इस महामारी में बिना काम के घर से बाहर ना निकले साथ ही कुछ दिनों के लिए   सामाजिक दूरी बनाए रखे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे मास्क लगाए व सामाजिक कार्यक्रमों  जिसमे भीड़भाड़ एकत्र होती हो ऐसे स्थानों पर सावधानी बरतें प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करे, प्रशासन का सहयोग करे।आम आदमी पार्टी सिवनी को सिवनी की जनता की चिंता है और हर एक बिषम परिस्थितियों में जनहित मे साथ है जिले वासियों ने लॉक डाउन्न के समय नियमो का पालन किया था जिसका परिणाम था कि अन्य जिलों की तुलना में हमारे जिले में कोरोना का प्रभाव कम था फिर एक बार हमारे लिए ये समय आ गया है कि ह सब मिलकर कोरोना की चैन को तोड़े ,इसलिए हम सब शपथ लेे की बिना कारण के बेवजह घर से ना निकले ,कोविड 19 के नियमो का पालन करे, शासन प्रशासन के साथ हम आम जन की भी जवाबदारी है कि अपने जिले से कोरोना के प्रकोप से मुक्ति दिलाए इसलिए हम सब मिलकर एक होकर कोरोना से जंग जितने के लिए संकल्पित होकर मिलकर कोरोना की चैन को तोड़े कोई लक्षण यदि नजर आए तो चिकित्सक से सलाह ले व होम आयुसोलेशन पर है तो कड़ाई के साथ पालन करे।