रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की; अफगानिस्तान और द्विपक्षीय सहयोग समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 6 सितंबर 2020

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्री के साथ बैठक की; अफगानिस्तान और द्विपक्षीय सहयोग समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई

 



रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 5 सितंबर 2020 को ईरान के रक्षा और सशस्त्र बल लोजिस्टिक्स मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। ईरान के रक्षा मंत्री के अनुरोध पर यह बैठक आयोजित की गयी। रक्षा मंत्री मॉस्को से नई दिल्ली आने के क्रम में तेहरान में पारगमन पड़ाव पर थे।

बैठक, दोनों मंत्रियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। दोनों राजनेताओं ने भारत और ईरान के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, भाषाई और सभ्यतागत संबंधों पर जोर दिया। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।