क्या कंगना का ऑफिस गिराए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने बीएमसी के पक्ष में ट्वीट किया ? पड़ताल में ये दावा फेक निकला - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 16 सितंबर 2020

क्या कंगना का ऑफिस गिराए जाने के बाद अमिताभ बच्चन ने बीएमसी के पक्ष में ट्वीट किया ? पड़ताल में ये दावा फेक निकला

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये ट्वीट अमिताभ बच्चन ने किया है। वायरल ट्वीट का हिंदी अनुवाद है - कंगना रनौत का ऑफिस अगर अवैध रूप से बना है। तो #BMC को पूरा अधिकार है इसे तोड़ने का।

और सच क्या है ?

  • अमिताभ बच्चन का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक करने पर 9 सितंबर को किया गया ऐसा कोई ट्वीट हमें नहीं मिला।
  • पड़ताल के अगले चरण में हमने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट का वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से मिलान किया।
  • वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में बाईं तरफ ट्विटर का लोगो दिख रहा है। जबकि असली ट्वीट में ऐसा कोई लोगो नहीं है। वायरल स्क्रीनशॉट में समय के आगे am लिखा हुआ है। जबकि असली ट्वीट से पता चलता है कि ट्वीट के आगे का समय हमेशा कैपिटल लैटर्स में रहता है ( AM या PM)। इन सब से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Did Amitabh Bachchan tweet in favor of BMC after Kangana's house was demolished? This claim is fake


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knetDP