
क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये ट्वीट अमिताभ बच्चन ने किया है। वायरल ट्वीट का हिंदी अनुवाद है - कंगना रनौत का ऑफिस अगर अवैध रूप से बना है। तो #BMC को पूरा अधिकार है इसे तोड़ने का।
और सच क्या है ?
- अमिताभ बच्चन का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक करने पर 9 सितंबर को किया गया ऐसा कोई ट्वीट हमें नहीं मिला।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने अमिताभ बच्चन के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट का वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से मिलान किया।
- वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में बाईं तरफ ट्विटर का लोगो दिख रहा है। जबकि असली ट्वीट में ऐसा कोई लोगो नहीं है। वायरल स्क्रीनशॉट में समय के आगे am लिखा हुआ है। जबकि असली ट्वीट से पता चलता है कि ट्वीट के आगे का समय हमेशा कैपिटल लैटर्स में रहता है ( AM या PM)। इन सब से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knetDP