मामले में फंसी एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, समन मिलते ही बदला मोबाइल नंबर तो क्राइम ब्रांच ने घर में छापा मारकर उन्हें हिरासत में लिया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

मामले में फंसी एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, समन मिलते ही बदला मोबाइल नंबर तो क्राइम ब्रांच ने घर में छापा मारकर उन्हें हिरासत में लिया

बॉलीवुड की तरह कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इसी सिलसिले में शुक्रवार सुबह कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी के बेंगलुरु स्थित घर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। सुबह करीब 6:30 छापेमारी करने वाली टीम में 6 पुरुष और महिला कॉप शामिल थे। पूछताछ के लिए एक्ट्रेस को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, सीसीबी को जानकारी मिली थी कि समन मिलने के बाद रागिनी ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है। इसलिए सीसीबी के अधिकारियों ने सर्च वारंट के लिए कोर्ट को अप्रोच किया और वारंट मिलते ही रागिनी के घर पर पर रेड डाल दी।

21 अगस्त को सामने आया मामला

21 अगस्त को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कई ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था। जांच जब आगे बढ़ी तो सैंडलवुड से जुड़ी 15 हस्तियों के नाम सामने आए। इस दौरान एजेंसी ने जब रागिनी के दोस्त रवि को अरेस्ट किया तो पता चला कि इस मामले से एक्ट्रेस का भी कनेक्शन है।

सीसीबी के सामने पेश नहीं हुई थीं रागिनी

3 सितंबर को रागिनी को सीसीबी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेज दिया और खुद गैरहाजिर रहीं। रागिनी ने सोशल मीडिया पर गैरहाजिर होने का कारण शॉर्ट नोटिस पर समन का मिलना बताया था।

रागिनी की इंस्टाग्राम स्टोरी का प्रिंट स्क्रीन।

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करती हैं। इसलिए उन्होंने अपने वकील को वहां अपनी परेशानी बताने के लिए भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वे सोमवार सुबह पुलिस के सामने हाजिर होंगी। उनकी मानें तो उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और न ही ऐसी किसी गैरकानूनी गतिविधि से उनका कनेक्शन है, जिसकी जांच सीसीबी के द्वारा की जा रही है।

'आर...राजकुमार' में नजर आई थीं रागिनी

रागिनी ने कन्नड़ में 'वीर मदाकरी', 'शकर आईपीएस', 'विलेन', 'विक्ट्री' और 'शिवा' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे शाहिद कपूर स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'आर...राजकुमार' में स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रागिनी द्विवेदी ने किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hYAE2d September 04, 2020 at 03:34PM https://ift.tt/3jHQw9Z https://ift.tt/1PKwoAf