बड़वानी 01 सितम्बर 2020
जिले में
परम्परागत रूप से कार्य कर रहे लोगो को अल्प अवधि का रोजगारमुखी प्रशिक्षण दिलवाया
जायेगा। जिससे उन्हें हुनआरमंद
बनाया जा सके। ऐसे लोगो का यलोपेज काल सेंटर भी बनाया जायेगा, जिससे इन लोगो की सेवाए प्राप्त करने
के इच्छुक इन्हें फोन कर घर बैठे अपना कार्य करवा सके ।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में परम्परागत कार्य कर रहे लोग जैसे - मैकेनिक, कारपेंटर, प्लम्बर, मिस्त्री, खानसामा, झाडू बनाने वाले आदि लोगो को शार्टटम ( अल्पअवधि ) के प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ करने के निर्देश आईटीआई प्राचार्य को दिये है। जिससे इन लोगो को और बेहतर हुनरमंद बनाते हुये इन्हें रोजगार के बेहतर अवसर घर बैठे उपलब्ध करवाया जा सके ।
हुनरमंद लोगो का बनेगा यलोपेज काल सेंटर
कलेक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त इन हुनरमंद लोगो का यलोपेज काल सेंटर बड़वानी, बनाया जायेगा। जिसमें इन लोगो के नाम, पते, मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जहाॅ पर लोग काल कर इन्हें घर बैठे सशुल्क इनकी सेवाए प्राप्त कर सकेंगे । इससे जहाॅ लोगो को समय पर त्वरित रूप से वांछित सेवा मिल जायेगी, वही हुनरमंद लोगो को भी घर बैठे कार्य मिलने लगेगा, इससे सभी को लाभ होगा।
नियुक्त किया नोडल अधिकारी
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने यलोपेज काल सेंटर बड़वानी के लिये शहरी आजीविका मिशन के श्री संजय यादव को नोडल अधिकारी तथा परम्परागत काम - धन्धे का रहे लोगो के प्रशिक्षण हेतु प्राचार्य आईटीआई श्री कैलाश पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने जिले में परम्परागत कार्य कर रहे लोग जैसे - मैकेनिक, कारपेंटर, प्लम्बर, मिस्त्री, खानसामा, झाडू बनाने वाले आदि लोगो को शार्टटम ( अल्पअवधि ) के प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ करने के निर्देश आईटीआई प्राचार्य को दिये है। जिससे इन लोगो को और बेहतर हुनरमंद बनाते हुये इन्हें रोजगार के बेहतर अवसर घर बैठे उपलब्ध करवाया जा सके ।
हुनरमंद लोगो का बनेगा यलोपेज काल सेंटर
कलेक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त इन हुनरमंद लोगो का यलोपेज काल सेंटर बड़वानी, बनाया जायेगा। जिसमें इन लोगो के नाम, पते, मोबाइल नम्बर दर्ज होंगे, जहाॅ पर लोग काल कर इन्हें घर बैठे सशुल्क इनकी सेवाए प्राप्त कर सकेंगे । इससे जहाॅ लोगो को समय पर त्वरित रूप से वांछित सेवा मिल जायेगी, वही हुनरमंद लोगो को भी घर बैठे कार्य मिलने लगेगा, इससे सभी को लाभ होगा।
नियुक्त किया नोडल अधिकारी
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने यलोपेज काल सेंटर बड़वानी के लिये शहरी आजीविका मिशन के श्री संजय यादव को नोडल अधिकारी तथा परम्परागत काम - धन्धे का रहे लोगो के प्रशिक्षण हेतु प्राचार्य आईटीआई श्री कैलाश पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जो विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करेंगे।