ओपन बुक सिस्टम से होने वाली पीजी परीक्षा का टाइम टेबल जारी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 6 सितंबर 2020

ओपन बुक सिस्टम से होने वाली पीजी परीक्षा का टाइम टेबल जारी

 


14 सितम्बर को होंगे पेपर अपलोड, 19 तक जमा होगी उत्तरपुस्तिकाएं

खुली किताब पद्धति, घर से उत्तर लिखकर लाएंगे परीक्षार्थी

बड़वानी 06 सितम्बर 2020

शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डाॅ. आर. एन शुक्ल एवं परीक्षा प्रभारी डाॅ. एससी जैन ने बताया कि पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक सिस्टम के अनुसार होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। इसके अनुसार 14 सितम्बर को पेपर विष्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होंगे और परीक्षार्थियों को 19 सितम्बर तक संग्रहण केन्द्रों पर घर से लिखकर तैयार की हुई उत्तरपुस्तिकाएं जमा करनी होंगी। विद्यार्थियों को आॅनलाइन और आॅफलाइन मार्गदर्षन दे रहे काॅलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, राहुल मालवीया, सलोनी शर्मा और कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि यह परीक्षा एम.ए., एम. काॅम., एम.एससी., एम.एच.एससी चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित, प्रायवेट और एटीकेटी वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए हो रही है। इस संबंध में जानकारी के लिए कॅरियर सेल से संपर्क किया जा सकता है।