Dewas News :स्‍व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्‍टॉलों का मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया उद्घाटन | देवास जिले में अब तक 1389.29 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

Dewas News :स्‍व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्‍टॉलों का मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया उद्घाटन | देवास जिले में अब तक 1389.29 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

 

देवास जिले में अब तक 1389.29 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


देवास 24 सितम्बर 2020

जारी मानसून सत्र में 24 सितम्बर 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 1389.29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 920, टोंकखुर्द में 1173, सोनकच्छ में 1804, हाटपीपल्या में 1715, बागली में 1304, उदयनगर में 1446.60, कन्नौद में 1244, सतवास में 966 तथा खातेगांव में 1931 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।

पिछले 24 घण्टेऔ में 19.22 मिमी औसत वर्षा दर्ज

पिछले 24 घंटे में देवास में 11, टोंकखुर्द में 15, सोनकच्छ में 15, हाटपीपल्या में 10, बागली में 27, उदयनगर में 05, कन्नौद में 51, सतवास में 19 तथा खातेगांव में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पिछले साल अब तक 1350.11 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 1350.11 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 1180, टोंकखुर्द में 1439, सोनकच्छ में 1720, हाटपीपल्या में 1429, बागली में 1370, उदयनगर में 1174, कन्नौद में 1348, सतवास में 1131 तथा खातेगांव में 1360 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

 

देवास जिले में ग्रामीण स्ट्रीट वेण्‍डर्स योजना अंतर्गत एक हजार दो हितग्राहियों को एक करोड़ 20 हजार रूपये का मिला ऋण

देवास 24 सितम्‍बर 2020

 

गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रदेश में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेण्‍डर्स को ऋण वितरण किया गया मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम मल्‍हार स्‍मृति मंदिर में पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री सुश्री षा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने ग्रामीण स्ट्रीट वेण्‍डर्स को स्‍वीकृति पत्र वितरित किये। देवास जिले में एक हजार दो हितग्राहियों को एक करोड़ 20 हजार रूपये का ऋण वितरित किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीण स्‍ट्रीट वेंडर के हितग्राहियों ने सुना और देखा। इस दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, श्री राजीव खण्‍डेलवाल, श्री चैनसिहं, श्री यशवंत सिंह चौहान, श्री संजय आचार्य सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण तथा ग्रामीण बैंक से श्री पंकज अवस्‍थी, बैंक ऑफ इण्डिया से श्री सौरभ कौशल, श्री राजेश दीक्षित, श्रीमती शीला शुक्‍ला, श्री पंकज ठाकुर सहित अन्‍य अधिकारीगण तथा ग्रामीण स्ट्रीट वेण्‍डर्स के हितग्राही उपस्थि‍त थे।

पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री सुश्री षा ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण पथ विक्रेतों की आर्थिक स्थिति मजबुत करने के लिए राज्‍य सरकार संकल्पित है। हम उन्‍हें अधिक से अधिक अवसर देकर उनके भविष्‍य को सुरक्षित कर रहे है। कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन में सभी का काम धंधा ठप्‍प हो गया था। ग्रामीणों व्‍यवसाय करने वाले मुश्किल में पड गये थे। इस दौरान पूरी सरकार आपकी सेवा में लग गई थी। लॉकडाउन में सरकार ने सभी को राशन उपलब्‍ध कराया। प्रदेश सरकार ने सभी को पात्रता पर्ची दी है तथा सभी को एक रूपये किलो अनाज मिल रहा है। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों का काम धंधा फिर से शुरू करने के लिए मुख्‍यमंत्री ग्रामीण स्‍ट्रीट वेंडर योजना शुरू की है। कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन की अवधि में छोटे व्यवसायियों को हुई आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में यह योजना प्रारंभ की गयी है। ऐसे व्यवसायी 10 हजार रूपये बगैर ब्याज के ऋण से न केवल अपना काम-धंधा पुनः शुरू कर सकेंगे बल्कि स्‍वयं की और देश की अर्थ व्यवस्था को भी पटरी पर लायेंगे। ग्रामीण स्‍ट्रीट वेंडर योजना से प्रदेश सरकार ग्रामीणों में व्‍यवसाय करने वालों को बिना ब्‍याज पर 10 हजार रूपये उपलब्‍ध करा रही है, जिसका ऋण भारत सरकार और मध्‍यप्रदेश सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना ग्रामीण अंचल में तरह-तरह के छोटे व्यवसाय करने वालों के लिये मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे व्यवसायियों में ग्रामीण शिल्पी जैसे बढ़ई, लोहार, कुम्हार, चर्म-शिल्पी, केश-शिल्पी, टेलर, हाथठेला चालक, साइकिल, गाड़ी, मोटर साइकिल सुधारने वाले, फल-सब्जी, समोसा-कचौड़ी, आदि बेचने वाले जैसे अन्य लघु व्यवसायी शामिल है। ग्रामीण स्‍ट्रीट वेंडरों को अपना व्‍यवसाय करने के लिए परिचय-पत्र भी शीघ्र बनाकर दिये जायेगे। ग्रामीण स्‍ट्रीट वेंडर समय से बैंक को अपना लोन चुका देंगे तो उन्‍हें और बढा व्‍यवसाय करने के लिए अधिक ऋण मिल सकेगा। प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है। भारत सरकार ने सभी के जन-धन खाते खुलवाये है, जिससे अब आपको मिलने वाला लाभ सीधे आपके खाते में जा रहा है।

पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री सुश्री षा ठाकुर ने कहा कि युवा नशे से बचे रहे। किसी भी प्रकार का नशा न करे। हम सभी आने वाली पीढी को नशे से मुक्‍त रखने का संकल्‍प ले। आप सभी कम से कम एक पेड़ जरूर लगाये, जैसे हम सभी अपने बच्‍चों को पालते है और बड़ा करते है, वैसे ही पेड़ो को बड़ा करे।

जिले के ग्रामीण स्‍व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्‍टॉलों का मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने किया उद्घाटन

पर्यटन एवं संस्‍कृति मंत्री सुश्री षा ठाकुर ने जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में स्‍वसहायता समूह द्वारा लगाये गये स्‍टॉलों का उद्घाटन किया और सामान भी खरीदा। उन्‍होंने श्रीमती भूरी भाटी द्वारा लगाये गये विभिन्‍न सामानों के स्‍टॉल को देखा और वहा से र्मिच और जैविक खाद खरीदी। सुशीला चौधरी द्वारा मिठाई की दुकान लगाई गयी थी, जहा से मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने मिठाई खरीदी। श्रीमती अनिता पांचाल द्वारा आजीविका टाय सेंटर, श्रीमती चन्‍दा द्वारा लगाये गये दीदी कैफे नास्‍ता सेंटर का उद्घाटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर द्वारा किया गया। एक अन्‍य स्‍व-सहायता समूह द्वारा मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाई। स्‍व-सहायता समूह सदस्‍य श्रीमती विद्या पटेल निवासी ग्राम मिर्जापुर तहसील देवास स्‍व-सहायता समूह से जुडने के बाद कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से आनलाईन बैंक का कार्य प्रारम्‍भ किया है।

ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत देवास जिले में कुल 23 हजार 883 ग्रामीण पथ विक्रेतों ने पंजीयन कराया है, बैंक द्वारा 1 हजार 962 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा एक हजार दो हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है। जिसमें विकासखण्‍ड बागली में 6 हजार 999 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 570 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा 235 हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है। विकासखण्‍ड देवास में 4834 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 187 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा 147 हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है। विकासखण्‍ड कन्‍नौद में 1 हजार 884 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 163 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा 159 हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है। विकासखण्‍ड खातेगांव में 2 हजार 105 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 271 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा 160 हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरण किया गया है। विकासखण्‍ड सोनकच्‍छ में में 5 हजार 835 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 628 प्रकरण स्‍वीकृत किये गये है तथा 160 हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है। विकासखण्‍ड टोंकखुर्द में 2 हजार 226 पंजीयन हुए है, बैंक द्वारा 143 प्रकरण स्‍वीकृत हुए है तथा 141 हितग्र‍ाहियों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया गया है।

      देवास जिले में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जिले की समस्त बैंको के द्वारा ग्रामीण पथ विक्रेता के एक हजार दो हितग्राहियों को ब्‍याज मुक्‍त ऋण अंतर्गत 10 हजार रूपये दिये गये।