सिवनी कोरोना अपडेट 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

सिवनी कोरोना अपडेट 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की 10 सितंबर देर रात प्राप्त आईसीएमआर लैब जबलपुर, सुप्राटेक लैब अहमदाबाद एवं जिला चिकित्सालय सिवनी के ट्रू-नाट लैब रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिवनी नगरीय क्षेत्र बाहुबली के 65 वर्षीय पुरुष, दादू मोहल्ला के 74 वर्षीय पुरुष, अभिषेक कॉलोनी के 26 वर्षीय पुरुष, डुंडा सिवनी का 62 वर्षीय पुरुष, अम्बेडकर वार्ड की 30 वर्षीय महिला, भैरोगंज का 70 वर्षीय पुरुष, बरघाट नाका का 50 वर्षीय पुरुष, नगझर का 60 वर्षीय पुरुष, बंडोल का 25 वर्षीय पुरुष , मरझोर का 60 वर्षीय पुरुष एवं 51 वर्षीय महिला तथा कुरई की 25 वर्षीय महिला, केवलारी खेरापालरी का 30 वर्षीय पुरुष, छपारा सिमरिया की 39 वर्षीय महिला एवं 7 वर्षीय बालक तथा ग्राम लाथगाँव का 21 वर्षीय पुरुष के साथ ही घंसौर छिंतापार का 34 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया हैं। वही 10 मरीजों को पूर्णतः स्वस्थ हो जाने पर विगत दिवस डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम ने बताया कि अब तक जिले में कुल 14060 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 376 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 264 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । कोरोना के 106 एक्टिव केस हैं।


15 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित


कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदस फटिंग द्वारा कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाये जाने पर जिले में 15 नये कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये गये है। जिसमें नगरीय क्षेत्र सिवनी के संजय वार्ड के एलआईबी चौक, सीव्ही रमन वार्ड आर्चीपुरम, टैगोर वार्ड बिजली ऑफिस के सामने, किदवई वार्ड विटनरी हॉस्पिटल के पास, कबीर वार्ड राय कालोनी में 2 कन्टेंमेंट तथा छपारा विकासखण्ड के ग्राम सिमरिया, ग्राम लाठगाँव, ग्राम गोरखपुर एवं बरघाट मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-20 एवं ग्राम पिपरिया के साथ ही केवलारी विकासखण्ड के ग्राम खेरा के वार्ड क्रमांक-20, कुरई मुख्यालय के वार्ड क्रमांक-8, धनौरा विकासखण्ड के ग्राम कुडारी एवं घंसौर विकासखण्ड के ग्राम मूडापार की चिन्हांकित सीमा को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित कर संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।


5 कन्टेनमेंट क्षेत्र समाप्त किये गये


 स्वास्थ्य विभाग की सर्वे रिपोर्ट एवं विगत 14 दिवस में क्षेत्र में कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित व्यक्ति न पाए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा नगरीय क्षेत्र सिवनी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के सिंधी धर्मशाला के पास एवं दुर्गा मंदिर के पास का एवं भगतसिंह वार्ड के बुला सिंधी चौक का, रानी दुर्गावती वार्ड छिंनवाड़ा रोड शिव शक्ति  आटा चक्की के पास के साथ ही कान्हीवाड़ा के कुम्हारी मोहल्ला का कन्टेंमेंट समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।