सुशांत सिंह पर फेक न्यूज़ फैलाने के मामले में आज तक पर 1 लाख रूपये का जुर्माना, ऑन एयर इस फेक
न्यूज़ पर माफी भी मांगनी होगी
NBSA (न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी) ने सुशांत सिंह के मामले में फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक पर ₹1लाख का जुर्माना लगाया है.
आज तक
में बिना जांच पड़ताल किए सुशांत सिंह की मौत के पहले 3 ट्वीट करने
और उन्हें बाद में डिलीट करने की फर्जी खबर चलाई थी, बाद
में आज तक ने बिना किसी स्पष्टीकरण के इस न्यूज़ को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से
हटा दिया था.
Aaj Tak द्वारा किया गया ट्वीट
आजतक के अलावा NBSA ने Zee News और
News- 24 द्वारा सुशांत सिंह के मामले पर कवरेज जिस तरह से किया गया उसकी भी आलोचना
की । इन न्यूज़ चैनलों ने इस
मुद्दे पर कुछ ऐसी हेडलाइन का उपयोग किया था-
“7 questions on Sushant’s death (सुशांत सिंह की मौत पर 7 सवाल)”,
“पटना का सुशांत मुंबई में फेल क्यों”?,
“Hey, why didn’t you watch your
own film Sushant? (तुमने अपनी ही फिल्म
क्यों नहीं देखी)”
इन सभी बातों को
ध्यान में रखते हुए NBSA ने आज तक, Zee News, News24 को माफी मांगने के लिए कहा है.