पिछले 24 घंटों 61,267 कोरोना के नए मामले | देश में सक्रिय मामले 15,404 घटकर 91,90,23 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

पिछले 24 घंटों 61,267 कोरोना के नए मामले | देश में सक्रिय मामले 15,404 घटकर 91,90,23


 

मृत्यु दर 1.55 फीसदी 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 75,787 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 56,62,490 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 61,267 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,85,082 हो गया।

इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही।

पिछले 24 घंटों में 884 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,03,569 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 15,404 घटकर 91,90,23 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 13.75 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.70 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3001 कम होकर 2,52,721 रह गये हैं जबकि 263 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गयी है। इस दौरान 12,982 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,65,585 हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 97 की कमी आयी है और राज्य में अब 1,15,496 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9370 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,22,846 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या सबसे अधिक 3340 कम होने से सक्रिय मामले 51,060 रह गये। राज्य में अब तक 6019 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,66,433 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1361 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 45,024 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6092 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,66,321 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 45,881 हो गयी है तथा 9846 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,69,664 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 84,958 हो गये तथा 859 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,49,111 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 28,006 हो गये हैं और 924 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,06,400 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1673 कम होने से यह संख्या 23,080 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5542 हो गयी है तथा अब तक 2,63,938 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 26,644 सक्रिय मामले हैं और 1181 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,74,769 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 27,717 सक्रिय मामले हैं तथा 5255 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,40,707 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 12,895 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,02,648 गयी है जबकि अब तक 3641 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,757 है तथा 1,15,878 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2463 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 16,718 हैं तथा 3509 लोगों की मौत हुई है और 1,23,638 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 11,523 हो गये हैं। राज्य में 924 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,76,995 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1559, हरियाणा में 1491, जम्मू-कश्मीर में 1252, छत्तीसगढ़ में 1081, असम में 760, झारखंड में 747, उत्तराखंड में 669, पुड्डुचेरी में 543, गोवा में 460, त्रिपुरा में 301, चंडीगढ़ में 177, हिमाचल प्रदेश में 224, मणिपुर में 75, लद्दाख में 61, मेघालय में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 54, सिक्किम में 46, अरुणाचल प्रदेश में 19 , नागालैंड में 17 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है