पिछले 24 घंटों में 63,509 लोग के कोरोना से संक्रमित |देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 8,26,876 - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

पिछले 24 घंटों में 63,509 लोग के कोरोना से संक्रमित |देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 8,26,876

 



पिछले 24 घंटों में 74,632 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ


देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 72 लाख से अधिक हो चुके हैं हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है और अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 74,632 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 63,01,927 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 63,509 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 72,39,389 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 730 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,10,586 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 11,853 घटकर 8,26,876 हो गये।

देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.42 और रोगमुक्त होने वालों की दर 87.05 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7021 कम होकर 205884 रह गये हैं जबकि 187 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,701 हो गयी है। इस दौरान 15,356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1297252 हो गयी।