दिल्ली से कटरा 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को शुरू किया जाए: जितेन्द्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आगामी 17
अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली से
कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने की वकालत की है।
श्री सिंह ने गुरुवार को यहां कहा कि दिल्ली से
कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने
बताया कि उन्होंने इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मेरी रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात हुई
है और जल्द ही दिल्ली से कटरा वैष्णो देवी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू
हो जाएगी।”
उन्होंने कहा, “देशभर के उन तीर्थयात्रियों को यह सूचना पाकर खुशी होगी, जो नवरात्रि में पवित्र तीर्थ स्थान पर
आने की योजना बना रहे हैं।”