मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट :पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1352 कोरोना के नए मरीज मिले - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट :पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1352 कोरोना के नए मरीज मिले

 

मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट MP Today Corna Case



पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1352 कोरोना के नए मरीज मिले

पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1556 मरीज स्वस्थ्य हुए

पिछले 24 घण्टे में 25 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना प्रकरणों की संख्या 13928

 

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 24 और व्यक्तियों की मौत अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2710

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1352 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 157936 हो गई। नोवल कोराना वायरस मीडिया बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2735 हो गई है।

 


मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से  इंदौर में 5, भोपाल में तीन, जबलपुर,विदिशा, राजगढऋ में दो-दो ग्वालियर, धार, बैतूल, रीवा, दमोह बालाघाट, खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

 

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 654 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 441, जबलपुर में 190 एवं ग्वालियर में 148 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 342 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 222, ग्वालियर में 37 एवं जबलपुर में 78 नये मामले सामने आए।

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 157936 संक्रमितों में से अब तक 141273 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 1556 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।