मध्यप्रदेश उपनिर्वाचन अपडेट :अब तक 56 अभ्‍यर्थियों ने जमा किये 66 नाम निर्देशन-पत्र - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

मध्यप्रदेश उपनिर्वाचन अपडेट :अब तक 56 अभ्‍यर्थियों ने जमा किये 66 नाम निर्देशन-पत्र

 

Mp Election Daily Update

MP Election Daily Update

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में आज 28 अभ्‍यर्थियों के 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 56 अभ्‍यर्थियों ने 66 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं।


मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्‍बाह में एक-एक अभ्‍यर्थी के एक-एक नाम निर्देशन पत्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 7-दिमनी में 4 अभ्‍यर्थियों के 4 नाम निर्देशन-पत्र, भिण्‍ड जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र, ग्‍वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्‍वालियर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र जमा किया गया।


सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37-सुरखी में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87-अनूपपुर में 2 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, रायसेन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 142-सॉची में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, देवास जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 172-हाटपिपल्‍या में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, धार जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 202-बदनावर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226-सुवासरा में 3 अभ्‍यर्थियों के 3 नाम निर्देशन-पत्र, छतरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53-मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के दो नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।


बुरहानपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र, खण्‍डवा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175-मांधाता में 1 अभ्‍यर्थी के 2 नाम निर्देशन-पत्र और राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 161-ब्‍यावरा में 2 अभ्‍यर्थियों के 2 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये।


नाम निर्देशन-पत्र 16 अक्‍टूबर तक जमा होंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 17 अक्‍टूबर को की जायेगी। नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्‍टूबर तक होगी। मतदान 3 नवम्‍बर और मतगणना 10 नवम्‍बर को होगी।