मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले सतना जिले के युवा साइकिल यात्री - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले सतना जिले के युवा साइकिल यात्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज सतना से भोपाल तक बालिकाओं और नारियों की अस्मिता, सम्मान और सुरक्षा का संदेश लेकर निकले 6 युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर भेंट की। ये युवा आरंभ समिति के सदस्य हैं। दल में शामिल युवाओं सर्वश्री अंकित, रोहित, प्रदीप, अभिलाष, नारायण और रावेन्द्र ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को सतना से 14 अक्टूबर को निकली साइकिल यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। यह साइकिल यात्रा कटनी, दमोह, सागर, विदिशा में लोगों को जागरूक करते हुए भोपाल तक पहुंची। युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया कि बालिकाओं और स्त्रियों की अस्मिता और सम्मान के लिए अधिक कठोर कानून प्रावधान किए जाएं। जिन महिलाओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार और दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो जाती हैं, उन्हें जल्दी न्याय मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक अच्छे संदेश को समाज तक पहुंचाने में इन युवाओं की पहल प्रशंसनीय है।

 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साइकिल यात्री दल को इस यात्रा के आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।