मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा श्री वर्मा ने विभिन्न समाचार पत्रों में निरंतर कार्य किया। वे पत्रकार संगठनों से भी जुड़े रहे। जबलपुर में पत्रकार भवन के निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री वर्मा की आत्मा की शांति और उनके शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.