ग्राम सेटेवानी में पशु
चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन
Daily News Seoni in Hindi
कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन.के.सिंह के मार्गदर्शन में कुरई विकासखंड के न्यूट्री स्मार्ट ग्राम सेटेवानी में विगत 22 अक्टूबर को एक दिवसीय पशु चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. के.पी.एस.सैनी एवं खाद्य विज्ञान विशेषज्ञ श्री जी.के. राणा द्वारा बीमार पशुओं का इलाज एवं पशुओं को कृमिनाशक दवाओं के वितरण के साथ ही कृषि विधेयक बिल 2020 के बारे में जागरूक किया गया। आने वाले मौसम को ध्यान में रखते हुए पशुपालक भाईयों को सलाह दी गई कि नवजात बछडों का उचित देखभाल करें साथ ही किसान भाईयों को दुधारू पशुओं को संतुलित मात्रा में आहार प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पशुपालक भाईयों को बताया गया कि हर 3 महिने के अंतराल पर गाभिन पशुओं को छोडकर सभी पशुओं को कृमिनाशक दवायें अवश्य खिलायें एवं उनके आहार में खनिज लवण एवं नमक का उपयोग करें। जिससे कि वे सहीं समय पर गर्मी में आयें।
इस शिविर में बकरियों को टीकाकरण एवं कृमिनाशक दवाईयों का वितरण किया गया। इस शिविर मे कुल 152 जानवरों का इलाज एवं दवाईयों का वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम सेटेवानी के सरपंच श्री बेनीप्रसाद धुर्वे एवं पशुपालक एवं किसान भाई की उपस्थिति सराहनीय रहीं। इस षिविर को सफल बनाने हेतु श्री हिमांशु कुमारे, श्री देवी प्रसाद तिवारी एवं श्री राकेश डहरवाल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।