कलेक्टर श्री शुक्ला ने नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर माताजी की टेकरी का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला और एसपी डॉ शिव दयाल सिह ने नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर आज माताजी की टेकरी का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, डीएसपी श्री किरण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने टेकरी पर आने वाले दर्शनार्थियों की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा नवरात्रि पर माताजी के दर्शन के लिए देवास शहर के 5 मुख्य स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाई जायेगी। जिस पर माताजी के लाईव दर्शन होगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु नवरात्रि में यूट्यूब पर माता टेकरी के लाइव दर्शन कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा की 17 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है, इस बार कोविड-19 से बचाव भी किया जाए इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होनें कहा की इस वर्ष टेकरी का मुख्य द्वार पुलिस लाईन धूनि वाले मार्ग की और से रहेगा, वहीं पर चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाएं रहेगी। वहीं दर्शनार्थियों की भीड़ एक साथ न हो इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होनें कहा की इस वर्ष अन्नक्षेत्र बंद रहेंगे, शहर में भंडारों पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही चुनरी यात्राओं पर भी प्रतिबंध रहेगा, सिर्फ माता के दर्शन हो सकेंगे।
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा की सिर्फ मंदिर समिति की प्रसाद की दुकानें ही लगेगी अन्य दुकानों को अनुमति नहीं होगी। उन्होनें कहा की कोविड-19 से बचाव के लिए यह निर्णय लिए गए हैं। उन्होनें लोगों से अनुरोध किया है की लोग टीवी पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से माता टेकरी के लाइव दशर्न करें.