Dewas News : हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020 जानिए क्या तैयारी है प्रशासन की - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

Dewas News : हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020 जानिए क्या तैयारी है प्रशासन की

 



हाटपीपल्या उपनिर्वाचन के लिए 11 चेक पोस्‍ट पर एसएसटी टीम तैनात


 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020 के लिए एसएसटी टीम का गठन किया है। हाटपीपल्या उपनिर्वाचन सम्‍पन्‍न कराने के लिए 11 चेक पोस्‍ट पर 6 एसएसटी टीम तैनात की है। सभी चेक पोस्‍ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। एसएसटी टीम द्वारा प्रतिदिन जिले में आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रही है। वाहनो को चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। एसएसटी टीम द्वारा प्रतिदिन निर्वाचन सम्‍पन्‍न होने तक कार्यवाही की जायेगी। जिले में 11 जगहो क्षिप्रा नदी पुल, बांगर रोड उज्‍जैन, टप्‍पा सुकल्‍या, डबलचौकी, जेल रोड राजोदा, अमलताज, सीमा चेक पोस्‍ट एबी रोड़, हनुमान मंदिर चापडा, मेढ़की रोड चंदाना, जामगोद तथा शिवपुर मुंडला चेक पोस्‍ट पर एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। टीम द्वारा अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है

 

 एफएस/एसएसटी द्वारा जप्‍त राशि एवं अन्‍य सामग्री की अनुवर्ती कार्यवाहियों के लिए दल का गठन


कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्‍या-172 के लिए एफएस/एसएसटी द्वारा जप्‍त की गई राशि एवं अन्‍य सामग्री के संबंध में की जाने वाली अनुवर्ती कार्यवाहियों के लिए अतिरिक्‍त जिला दण्‍डाधिकारी श्री प्रकाशसिंह चौहान की अध्‍यक्षता में दल का गठन किया गया है।

गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी देवास एवं रिटर्निंग अधिकारी हाटपीपल्‍या- 172 श्री प्रदीप कुमार सोनी, सहायक वाणिज्‍यकर अधिकारी देवास श्री संजय विजयवर्गीय, श्री योगेश दायमा तथा श्री रविन्‍द्र सवनेर को सदस्‍य बनाया है।

 

हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020

 कोविड-19 संक्रमण से बचाव तथा सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्‍या-172 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की रोकथाम के लिए भारत सरकार एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए मतदान, मतगणना तथा अन्‍य निर्वाचन संबंधी समस्‍त कार्यवाहियों में नियुक्‍त किये जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा मतदान के दौरान आम मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आवश्‍यक संसाधन, चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध कराने तथा सम्‍पूर्ण व्‍यवस्‍था का पर्यवेक्षण करने के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ एम.पी. शर्मा को जिला स्‍तरीय नोडल अधिकारी तथा ब्‍लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बागली डॉ विष्‍णुलता उईके को विधानसभा स्‍तरीय नोडल अधिकारी बनाया है।

 

 

हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्‍या-172 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए तकनीकी मानक अुनसार प्राप्‍त सामग्री का संख्‍यात्‍मक मिलान करने एवं प्रमाण पत्र मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी मध्‍यप्रदेश भोपाल को प्रेषित करने के लिए मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. एम.पी शर्मा की अध्‍यक्षता में समिति का गठन किया है। गठित दल में चिकित्‍सक जिला चिकित्‍सालय देवास डॉ. एस. डंगावकर, डॉ. एम.एस. गोसर तथा सहायक पेंशन अधिकारी श्री योगेश कुशवाह शामिल है।  

 

हाटपीपल्या उपनिर्वाचन 2020

 सामग्री व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त

देवास 06 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्‍या-172 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सामग्री व्यवस्था के लिए आयुक्‍त नगर पालिका निगम देवास श्री विशाल सिंह चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा सामग्री वितरण व्‍यवस्‍था के कार्य में सहयोगी अधिकारी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा जारी नवीनतम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करें तथा कार्य की प्रगति से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएं। अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in से नवीनतम दिशा-निर्देशों का अध्‍ययन कर सौंपे गये कर्तव्‍यों का निर्वाह करेंगे।

शिकायत प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्‍त

-

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 निर्वाचन क्षेत्र हाटपिपल्‍या-172 से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शिकायत प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड को नोडल अधिकारी अधिकारी बनाया है तथा नायब तहसीलदार सुश्री राजश्री ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी सौंपे गये कार्य आयोग द्वारा जारी नवीनतम निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार समय सीमा में पूर्ण करें तथा कार्य की प्रगति से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराएं। अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.nic.in से नवीनतम दिशा-निर्देशों का अध्‍ययन कर सौंपे गये कर्तव्‍यों का निर्वाह करेंगे।