केंद्र सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज की दरें घोषित कर दी हैं। अब इस राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। ये दर पहली अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2020 तक लागू रहेगी। सामान्य भविष्य निधि के साथ साथ अन्य दस निधियों पर भी यह दर लागू की गई है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार, वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (बजट प्रभाग) द्वारा नई दरें घोषित की गई हैं। यह ब्याज दर एक अक्तूबर से 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेंगी। सामान्य भविष्य निधि के अलावा दूसरी जिन निधियों पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, उनमें अंशदायी भविष्य निधि, अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि, सामान्य भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं), भारतीय आयुध विभाग भविष्य निधि, भारतीय आयुध कारखाना कामगार भविष्य निधि, भारतीय नौसेना गोदी कामगार भविष्य निधि, रक्षा सेवा अधिकारी भविष्य निधि और सशस्त्र सेना कार्मिक भविष्य निधि शामिल हैं।
वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में सरकार, छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर में संशोधन करती है। उसके बाद जीपीएफ और अन्य योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा की जाती है। मौजूदा समय में पीपीएफ पर सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी रखी गई है।