माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई दो नवम्बर तक टली - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में सुनवाई दो नवम्बर तक टली

 


भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में चल रही अदालत की अवमानना के मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी और इसे दो नवम्बर तक के लिए टाल दिया गया।

अदालत की अवमानना के मामले में माल्या को आज न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष पेश होना था, लेकिन वह नहीं पेश हो सका। इस पर न्यायमूर्ति भूषण ने हैरानी जताई कि ब्रिटेन की अदालत में प्रत्यर्पण की कानूनी लड़ाई हार जाने के बाद भी माल्सर अब तक वहां कैसे जमा है। उन्होंने माल्या की अनुपस्थिति को लेकर उसके वकील अंकुर सहगल से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन उनसे भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, उसके बाद न्यायमूर्ति भूषण ने श्री सहगल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ““आप किसी के लिए पेश हुए हैं और उसकी तरफ से सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे?