MP Election Update 2020 निर्वाचन व्‍यय निगरानी दलों द्वारा अब तक 11 करोड़ से अधिक की राशि जप्‍त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

MP Election Update 2020 निर्वाचन व्‍यय निगरानी दलों द्वारा अब तक 11 करोड़ से अधिक की राशि जप्‍त

 

मध्यप्रदेश विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अपडेट

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा के साथ ही प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन व्‍यय निगरानी के लिये गठित 149 फ्लाइंग स्‍क्‍वाड टीम, 173 स्‍टेटिक सर्विलास टीम, एवं 80 वीडियो सर्विलांस टीम क्रियाशील हैं। इसके साथ ही निर्वाचन व्‍यय निगरानी के अन्‍य दल जिसमें 47 वीडियो व्‍यूविंग टीम, 39 लेखा दल एवं 30 सहायक व्‍यय प्रेक्षक क्रियाशील हैं।


संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहित बुंदस ने बताया कि अभी तक 11 करोड़ रूपये से अधिक की शराब, नशीले पदार्थ, वाहन एवं नगदी जप्‍ती की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 2 लाख 84 हजार 687 लीटर शराब जिसका अनुमानित मूल्‍य 1 करोड 89 लाख रूपये है तथा पुलिस द्वारा 61 हजार 517.6 लीटर शराब जिसका अनुमानित मूल्‍य 2 करोड़ 38 लाख रूपये है जप्‍त की गई है। इस प्रकार अभी तक कुल 3 लाख 46 हजार 204.6 लीटर शराब जप्‍त की गई है। पुलिस एवं नारकोटिक्‍स विभाग द्वारा 1 करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य की 806.476 कि.ग्रा ड्रग्‍स जप्‍त की गई। वाहन एवं अन्‍य सामग्री भी जप्‍त की गई है, जिसका अनुमानित मूल्‍य 3.74 करोड़ रूपये है। साथ ही 1.94 करोड़ रूपये की नगदी जप्‍त की गई।



इन्दौर जिले में पुलिस विभाग एवं फ्लाइंग स्‍क्‍वाड/स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में दस लाख रूपये से अधिक की जप्ती कर कार्यवाही की गई है। 06 अक्‍टूबर को डबल चैकी थाना खुडैल पर नियुक्त एसएसटी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान कार से 10 लाख रूपये बरामद किये और 07 अक्‍टूबर को स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा 50 लाख 89 हजार 500 रूपये की राशि जप्त कर इसकी जॉच आयकर विभाग को सौंपी गई।


मुरैना, ग्‍वालियर, ग्‍वालियर पूर्व, डबरा, करैरा, अनूपपुर एवं सांवेर सहित कुल 7 विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन व्‍यय संवेदनशील चिन्हित किये गये है। हवाला एवं अवैध धन पर निवार्चन व्‍यय निगरानी की टीमों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।