जम्मू -कश्मीर में
पुलवामा जिले के पम्पोर में सोमवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर
हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए
और तीन अन्य घायल हो गए।
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ
अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों ने आज दोपहर पम्पोर में कंदिजाल
पुल के समीप गश्ती दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई
में गोलियां चलायी। आतंकवादियों की गोलीबारी में दो जवान घायल हो गये जिन्हें
अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हमले
की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया और समूचे इलाके की
घेराबंदी कर दी गई है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाश अभियान जारी था।