जान- माल की सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
विगत दिवस दर्ज किये गए 3.3 रिक्टर तीव्रता के भूकंप के झटके तथा भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा व्यक्त की गई अगले 24 घंटे में सौम्य झटका आने की संभावना के मद्देनजर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा संबन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा पुलिस, होमगार्ड्स, एसडीआरएफ, स्वास्थ्य सहित आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया गया है। उच्च अधिकारियों से निचले मैदानी अमले तक सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान की व्यवस्था के साथ ही अन्य सभी जरूरी संसाधनों एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उन्होंने आपदा से जान-माल की सुरक्षा एवं त्वरित राहत व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया हैं। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी श्री अंकुर मेश्राम की उपस्थिति रही।