Seoni News :रोजगार मेला 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

Seoni News :रोजगार मेला 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

 



 

मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्डवार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा निर्धारित दिनांक में कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक यौग्यता 8 उत्तीर्ण होगी। रोजगार मेले में आशोक लिलेण्ड, प्रथम एजूकेशन फाउंडेशन, आर सेटी प्रशिक्षण संस्थान, वर्धमानयान भोपाल, डी.डी.यू.जी.के.वाय. (आईसेक्ट बरघाट/सिवनी), एस.आई.एस. सिक्यूरिटी सिंगरौली, डी.डी.यू.जी.के.वाय. (आर.एस.डब्लू.एम.) एवं नव किसान प्रायवेट लिमिटेड कंपनी रोजगार मेले में भाग लेगी तथा युवाओं का चयन करेगी।

 

विकासखण्डवार मेले की तिथि-

 

रोजगार मेले का प्रथम आयोजन 7 अक्टूबर को लखनादौन के जनपद पंचायत प्रांगण में, 8 अक्टूबर को छपारा के जनपद पंचायत प्रांगण में, 9 अक्टूबर को कुरई के जनपद पंचायत प्रांगण में, 10 अक्टूबर को सिवनी के जनपद पंचायत प्रांगण में, 12 अक्टूबर को केवलारी के जनपद पंचायत प्रांगण में तथा 13 अक्टूबर को घंसौर के जनपद पंचायत प्रांगण में, 14 अक्टूबर को धनौरा के जनपद पंचायत प्रांगण में, 15 अक्टूबर को बरघाट के जनपद पंचायत प्रांगण में प्रात: 11 बजे से शाम 5 के मध्य सम्पन्न होगा। संबंधित प्रतिभागी को शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साईज फोटों के साथ उपस्थित हो सकते हैं