सिवनी तुलसी वाटिका का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा शुक्रवार 2 अक्टूबर को सिवनी विकासखण्ड के ग्राम चिड़िया पलारी पहुँचकर मनरेगा योजना एवं ग्राम पंचायत के 14 वें वित्त अंतर्गत प्रस्तावित तुलसी वाटिका का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे भी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा अधिकारियों को नवाचार के रूप में किये जा रहे तुलसी वाटिका कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए स्थानीय स्तर पर जनसमुदाय को तुलसी वाटिका से आध्यात्मिक एवं पर्यटन के रूप में जोड़ने के आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिये। तुलसी वाटिका के रूप में नवाचार करते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र में आठ अलग-अलग किस्म की तुलसी लागई जायेगी तथा इस वाटिका की देख-रेख एवं प्रबंधन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह को दिया जाएगा। जो वाटिका की देखभाल करते हुए तुलसी उत्पादों के माध्यम से आय प्राप्त कर आर्थिक रूप सशक्त हो सकेगीं।