विश्व की चौथे नंबर की
निशानेबाज यशस्विनी सिंह देशवाल ने पांचवीं अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी
प्रतियोगिता में रविवार को 10मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।इस
प्रतियोगिता का आयोजन इंडियाशूटिंगडॉटकाम ने किया था।
टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी यशस्विनी ने 241.7 अंकों के साथ खिताब जीता। पिछले वर्ष रियो डि जेनेरो में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली यशस्विनी ने क्वालिफिकेशन में 577 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।