धार्मिक भावनाओं को ‘आहत’ करने के लिए अमिताभ बच्चन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 2 नवंबर 2020

धार्मिक भावनाओं को ‘आहत’ करने के लिए अमिताभ बच्चन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग

 हिंदू जनजागरण समिति (एचजेएस) ने सोनी टीवी पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 12के 30 अक्टूबर के एपिसोड में बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से हिंदू शास्त्रों के बारे में संदिग्ध और नकारात्मक सवाल पूछने और समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहतकरने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।

 


एचजेएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 30 अक्टूबर को केबीसी के कर्मवीर विशेषएपिसोड में एक बार फिर हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में संदिग्ध और नकारात्मक सवाल पूछकर हिन्दुओं का अपमान किया गया।

 

केबीसी में अमिताभ बच्चन ने पूछा कि 25 दिसंबर, 1927 को डॉ़ बाबासाहेब अंबेडकर और उनके अनुयायियों द्वारा चार हिंदू धर्मग्रंथों में से किस को जलाया गया और इसके लिए चार विकल्प दिए जिनमें विष्णुपुराण, श्रीमद् भगवद्गीता, ऋग्वेद और मनुस्मृति शामिल थे।