Corona India Daily Update : पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,163 नये मामले सामने - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

Corona India Daily Update : पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,163 नये मामले सामने

  Corona India Daily Update in Hindi 

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी आती जा रही है और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामलों की दर 5.11 फीसदी हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 29,163 नये मामले सामने आने से इसके संक्रमितों की संख्या 88.74 लाख हो गयी है , जबकि सक्रिय मामले 12,077 कम होकर 4.53 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 40,791 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.90 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 449 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,519 हो गया है।



देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.42, सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.11 फीसदी और मृत्यु दर घटकर 1.47 रह गयी है।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 526 कम होकर 85,363 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,034 हो गया है। राज्य में अब तक 16.18 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 1043 मामलों की कमी आने से यह संख्या घटकर 26,122 रह गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,541 तक पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.25 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 767 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 17,892 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 6881 लोगों की मौत हुई है और 8.29 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 364 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,603 हो गई है तथा इस महामारी से अब तक 7393 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.82 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 676 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 15,765 हो गयी है तथा अभी तक 11,495 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.32 से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले में 3876 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 71046 रह गई है और अब तक 1888 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.54 लाख से अधिक हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 8706 हो गये हैं और 1543 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.99 लाख से अधिक हो गयी है।

दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 138 की बढ़ोतरी हुई है और अब यह संख्या घटकर 40,128 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 99 मरीजों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7713 हो गयी है तथा अब तक 4.41 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 13,732 रह गए हैं और 1410 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.43 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1417 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 27,897 हो गयी है और 7714 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक 3.98 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 5601 हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.32 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4480 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8996 हो गयी है तथा अब तक 1.72 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3092 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 12,456 हो गए हैं तथा 3808 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.72 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5221 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1189 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.20 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2604, राजस्थान में 2078, हरियाणा में 2038, जम्मू-कश्मीर में 1597, उत्तराखंड में 1116, असम में 964, झारखंड में 938, गोवा में 663, पुड्डुचेरी में 608, त्रिपुरा में 364, हिमाचल प्रदेश में 450, चंडीगढ़ में 250, मणिपुर में 224, मेघालय में 101, लद्दाख में 93, सिक्किम में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 53 , अरुणाचल प्रदेश में 48, तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।