मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक चार साल का मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे को बचाने की मुहीम जारी है, वहीं मासूम को सुरक्षित रखने दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया है| रेस्क्यू करने के लिए बबीना से आर्मी की रेस्क्यू टीम पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र
के अंतर्गत सैतपुरा गांव का है जहां एक 4 वर्षीय मासूम बोर में गिर गया है। बच्चे
की जान बचाने की कोशिशे जारी हैं| वहीं
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर बचाव के
प्रयास में जुटी हुई हैं।
जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 30 फीट की खुदाई
की जा चुकी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अभी बच्चे की रोने की आवाज
रुक-रुक कर आ रही है, वही उसे लगातार ऑक्सीजन सप्लाई भी की
जा रही है।
बताया जा रहा है कि सैतपुरा गांव निवासी हरकिशन
कुशवाहा का चार वर्षीय बेटा प्रहलाद कुशवाह घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान घर
के पास दो सौ फीट गहरा बोर खोदा गया था। काम पूरा होने के बाद बोर को बंद नहीं
किया गया था। इस बोर में बच्चा खेलते खेलते गिर गया| जब लोगों ने मासूम को बोर में गिरते देखा तो पूरा गांव में हडकंप मच
गया।