MP Corona news
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1766 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 196511 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3183 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो, और ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बैतूल, देवास और भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 738 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 508, उज्जैन में 99, सागर में 135, जबलपुर में 219 एवं ग्वालियर में 177 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 565 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 324, ग्वालियर में 88 और जबलपुर में 67 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 196511 संक्रमितों में से अब तक 180349 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 12979 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1,112 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।