Today Seoni Samachar केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते की अध्यक्षता में सर्तकता एवं निगरानी समिति बैठक सम्पन्न - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 7 नवंबर 2020

Today Seoni Samachar केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री कुलस्ते की अध्यक्षता में सर्तकता एवं निगरानी समिति बैठक सम्पन्न

 Today Seoni Samachar


केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सर्तकता एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार 07 नवम्बर को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में सम्पन्न हुई । जिसमें सांसद ढालसिंह बिसेन,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मीना बिसेन,सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ,केवलारी विधायक श्री राकेश पाॅल,जिला अध्यक्ष श्री आलोक दुबे, अन्य जनप्रतिनिधि,कलेक्टर डाॅ राहुल हरिदास फटिंग,पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक,अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।



बैठक में सर्वप्रथम केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते द्वारा कोरोना महामारी को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों को बरतने हेतु शपथ दिलाई गई । शासन द्वारा चलाये गये रोको टोको अभियान के संबंध में जिले में की गई गतिविधियों के विषय में श्री पचौरी द्वारा जानकारी दी गई ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड -19 से बचाव संबंधी किये जा रहे प्रयासो पर जानकारी दी गई । विधायक श्री दिनेश राय एवं श्री राकेश पाल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा रही बैठकी बाजार में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए प्रारंभ करने का आग्रह किया साथ ही जिले में दीवाली उपरांत भरने वाले मढई मेलो पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही गई। सांसद श्री ढालसिंह बिसेन द्वारा जिले में धान उपार्जन के संबंध में चर्चा कर खरीदी केन्द्र बढाये जाने की बात कही गयी । पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन एवं आयोजित बैठक का एंजेडावार चर्चा की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते द्वारा पेयजल उपलब्धता के लिए पीएचई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो का भौतिक सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिए। सासंद श्री ढालसिंह बिसेन द्वारा धान ,मक्का एवं सोयाबीन खरीदी पर चर्चा की गई । किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को मिलने में कठिनाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । सिवनी विधायक श्री दिनेश राय द्वारा पेंच नहर के कार्यो की गति बढाने एवं किये गये कार्यो का भौतिक सत्यापन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।