भारत में कोरोना के मरीज पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

भारत में कोरोना के मरीज पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार

 भारत में कोरोना के मरीज 

पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार 

देश में कोरोना संक्रमण का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गयी है।

इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गयी है तथा स्वस्थ होने वालों की दर 95.53 प्रतिशत हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 25,709 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 1, 372 कम होकर 3.03 लाख पर आ गये और इसकी दर 3.02 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

भारत में कोरोना के मरीज


पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1649 महाराष्ट्र में बढ़े, जबकि 2024 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,867 हो गयी है, वहीं करीब 17.84 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 मरीजों की मौत हुयी है, जिसके बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।