मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस , मोहम्मद रफीक होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस , मोहम्मद रफीक होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस


सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्तकरने की सिफारिश की है। वहीं कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है।

गत 14 दिसंबर को चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इसके अलावा कोलकाता हाईकोर्ट के जज जस्टिस संजीब बनर्जी को मद्रास हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज पंकज मिथल को जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट और उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुधांशु धूलिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। इसके अलावा कॉलेजियम ने कई अन्य हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस व जजों को दूसरे हाईकोर्ट में तबादला करने की भी सिफारिश की है।



मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस , मोहम्मद रफीक होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस आरएस चौहान का तबादला उत्तराखंड हाईकोर्ट, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी का सिक्किम, उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक का मध्यप्रदेश, सिक्कम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी का आंध्रप्रदेश तबादला किया गया है। इसी तरह मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज संजय यादव का इलाहाबाद, जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट के जज राजेश बिंदल का कलकत्ता, मद्रास हाईकोर्ट के जज विनीत कोठारी का गुजरात, कलकत्ता हाईकोर्ट जज जोयमाल्या बागची का आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज सतीश चंद्र शर्मा का तबादला कर्नाटक हाईकोर्ट करने की सिफारिश की गई है।

आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस को सिक्किम भेजने की सिफारिश करेगा कॉलेजियम  
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस जेके माहेश्वरी को सिक्किम हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश करेगा। सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने मंगलवार को फैसला किया है कि सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके गोस्वामी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाकर जेके माहेश्वरी की जगह भेजने की सिफारिश करेगा। इसके अलावा तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने और दिल्ली की चीफ जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश करने का फैसला किया गया।