सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग ने दिया प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग ने दिया प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश

 कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा केवलारी विकासखण्ड के रूमाल एवं सरेखा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिए। उन्होंने शिक्षकों को सम्पर्क क्लास में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को शामिल करने के प्रयास करते हुए तय समय सीमा में ही विषयावार कोर्स पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कोरोना संक्रमण के इस शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में पढ़ाई न होने का प्रभाव छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों में नहीं पड़ना चाहिए। पूर्व में डिजीटल रूप से किए गए अध्यापन कार्य का रिविजन करवाने के साथ ही शेष रहे कोर्स को तय समय सीमा में ही पूर्ण किए जाऐं। शिक्षक छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनके शंकाओं का समाधान करें। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए प्राचार्य श्री वी.डी.बरकड़े पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा संबंधित अधिकारी को दिए गए।

सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग ने दिया प्राचार्य पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश