भारत में आज कोरोना के मामले : पिछले 24 घंटे में 31,521 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.67 लाख - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

भारत में आज कोरोना के मामले : पिछले 24 घंटे में 31,521 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.67 लाख

भारत में आज कोरोना के मामले : 


पिछले 24 घंटे में 31,521 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.67 लाख

पिछले 24 घंटे अवधि में 412 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,772 हो गया है



केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 31,521 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.67 लाख हो गये। इस दौरान 37,725 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.53 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6616 की कमी से 3.72 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 412 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,772 हो गया है।

देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर बढ़कर 94.74 और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 3.81 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

भारत में आज कोरोना के मामले :


आज महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 5051 मरीज स्वस्थ हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक 75 यहीं रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 74,315 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,902 हो गया है, वहीं अभी तक 17.42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.86 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले 193 बढ़कर 60,066 रह गये हैं जबकि 2507 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज दिल्ली  में कोरोना के मामले 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1764 कम होकर 20,546 रह गयी। यहां अब तक 9813 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.69 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1959 कम होकर 23,075 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,900 पहुंच गया है तथा अब तक 8.61 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 170 कम होकर 5259 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7045 लोगों की मौत हुई है और 8.61 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 716 घटकर 20,658 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7987 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.30 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 10,491 हो गयी है तथा अभी तक 11,836 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.71 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3098 रह गये हैं और 1789 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.17 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7497 रह गए हैं और 1482 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.66 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 23,650 रह गये हैं और 8867 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.78 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले मामूली बढ़त के साथ 7325 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.45 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4980 लोगों की मौत हो चुकी।

आज मध्यप्रदेश  में कोरोना के मामले 

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,221 रह गयी है तथा अब तक दो लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3366 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 262 बढ़कर 19,778 हो गये हैं और 2.28 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3038 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,027 रह गये हैं तथा 4123 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5354 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1303 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.33 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2650, राजस्थान में 2485, जम्मू-कश्मीर में 1767, उत्तराखंड में 1320, असम में 998, झारखंड में 991, हिमाचल प्रदेश में 765, गोवा में 703, पुड्डुचेरी में 615, त्रिपुरा में 373, मणिपुर में 318, चंडीगढ़ में 297, लद्दाख में 122, मेघालय में 122, सिक्किम में 117, नागालैंड में 67, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।