MP Daily Corona Update
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1455 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 214505 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3337 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल व जबलपुर में दो-दो और खरगोन, रीवा, मंदसौर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 782 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 529, उज्जैन में 100, सागर में 144, जबलपुर में 228 एवं ग्वालियर में 186 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 533 नए मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 324, ग्वालियर में 75 और जबलपुर में 52 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 214505 संक्रमितों में से अब तक 197777 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13391 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,585 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।