मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र में कार पलटने के कारण उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि में लगभग 12 बजे हुए इस हादसे में शुभम शर्मा, नवजोत ढिल्लन, शिवम और कार्तिक की मृत्यु हो गयी। चारों के शवों का आज यहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि ये चारों कल जिले के डबरा से यहां आए थे और रात्रि में वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उनकी कार जौरासी घाटी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गयी। देर रात चारों के शव निकालकर यहां अस्पताल में लाए गए।