कॉमन वेल्थ चैम्पियन, दंगल गर्ल बबीता फोगाट बनीं मा, घर आया नन्हा पहलवाल. - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 11 जनवरी 2021

कॉमन वेल्थ चैम्पियन, दंगल गर्ल बबीता फोगाट बनीं मा, घर आया नन्हा पहलवाल.

कॉमन वेल्थ चैम्पियन, दंगल गर्ल बबीता फोगाट बनीं मा, घर आया नन्हा पहलवाल.





दंगल गर्ल' के नाम से मशहूर रेसलर बबीता फोगाट भी मां बन गई हैं। बबीता ने बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी खुद बबीता फोगाट ने ट्विटर पर पति और बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। फोटो शेयर करते हुए बबीता ने लिखा- हमारे SON शाइन से मिलिए। ख्वाबों में यकीन रखिए वो सच होते हैं।




 इससे पहले बबीता ने 21 नवंबर को इंस्टाग्राम पर बेबी बंप दिखाते हुए अपने पति के साथ तस्वीर शेयर की थी। फोटो के साथ बबीता ने लिखा था- तुम्हारी पत्नी बनकर बिताए हर एक पल के साथ मुझे अहसास होता है कि इतनी अमेजिंग जिंदगी जीने वाली मैं कितनी भाग्यशाली हूं। तुम मेरे हैप्पी प्लेस हो। तुमसे ही मैं पूरी हुई हूं। मैं एक्साइटेड हूं और जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

बता दें कि बबीता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी थी। बबीता फोगाट ने साल 2019 में अपने ब्वॉयफ्रेंड और मंगेतर विवेक सुहाग के साथ नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट किया था।



बबीता फोगाट कॉमन वेल्थ, एशियन गेम्स व अन्य कई अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कुश्ती में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। खेल में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए सरकार द्वारा बबीता को हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन वर्ष 2019 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।